हरदोई।पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अरवल पुलिस ने एक आरोपी को देशी बंदूक व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ लगातार कार्यवाई जारी है।अरवल थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र ग्राम सुलखामऊ गांव निवासी सुधीर सिंह उर्फ पप्पू पुत्र हरिनाथ को एक अदद देशी बंदूक 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर तथा 2 अदद खोखा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।अबैध शस्त्र बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।