हरदोई बार एसोसिएशन के प्रांगण में पूर्व महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह के सहयोग से निर्मित अवधबिहारी सिंह मेमोरियल हॉल एवं शासकीय सहयोग से नवनिर्मित 15 कक्षीय अधिवक्ता चैम्बर्स का लोकार्पण उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज मित्थल एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अताउर्रहमान मसूदी द्वारा किया गया।
बार एसोसिएशन द्वारा इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए न्यायमूर्ति श्री मित्थल ने कहा कि वे भगवान नृसिंह एवं भक्त प्रहलाद की धरती पर आ कर आह्लादित हैं। उन्होंने कहा कि वकालत एक अत्यंत महत्वपूर्ण व उत्कृष्ट व्यवसाय है क्योंकि इसमें अधिवक्ता दूसरे की पीड़ा के निराकरण के लिए न्यायालय में उपस्थित हो कर पैरवी करता है।
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अताउर्रहमान मसूदी ने कहा कि धन देने से महत्वपूर्ण यह है कि वह धन किस उद्देश्य से दिया गया है और इस दृष्टि से पूर्व महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह का योगदान सराहनीय है।उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं धन दोनों का उपयोग समाज के कल्याण के लिए होना चाहिए।
पूर्व महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में जो कुछ भी अर्जित किया है उसका श्रेय इस जन्मभूमि के साथ साथ उनके पिता,एवं जिले के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को जाता है।
जिला जज राजकुमार सिंह ने एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयवीर सिंह भदौरिया ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया।इससे पूर्व एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामावतार शुक्ला ने दिवंगत अधिवक्ता अवध बिहारी सिंह के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम समापन से पूर्व एसोसिएशन के महामंत्री आदर्श कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक के सी गोस्वामी प्रधान न्यायाधीश कटुम्ब न्यायालय अजय कुमार श्रीवास्तव, वाहन दुर्घटना ट्रिब्यूनल जज शमशुल हक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य न्यायिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।