Graminsaharalive

Top News

दुल्हन बनी दो सगी बहनें सुहागरात में जेवर नकदी लूटकर हुईं फरार

दुल्हन बनी दो सगी बहनें सुहागरात में जेवर नकदी लूटकर हुईं फरार

हरदोई के टड़ियावां क्षेत्र में एक ऐसी घटना समाने आयी है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। दो सगी बहनों ने दो सगे भाइयों से शादी करने के बाद दूसरे दिन ससुरालियों को खीर में नशीला पदार्थ खिलाकर सुला दिया और फिर नकदी व जेवर सहित मोबाइल लेकर फरार हो गईं। पीड़ित थाने पर जाकर दोनों दुल्हनों व शादी कराने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार सीतापुर ज़िले के तम्बौर थाना क्षेत्र के ज़ालिम नगर नीवासी राजकुमार नामक व्यक्ति ने गांव निवासी पूजा और आरती की शादी टड़ियावां थाने के भड़ायल निवासी नरेश पाल के दो बेटे प्रदीप और कुलदीप के साथ कराई थी।शादी की सारी रस्में गांव के काली मंदिर में हुई। 

सुहागरात को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया

 दोनों भाई अपनी पत्नियों को बिदा कराकर घर पहुंचे। दोनों बहनों को मगर गाँव में तब हड़कंप मच गया जब पता चला कि गांव से नई नवेली दो दुल्हनें शादी के दूसरे दिन ही ससुरालियों को लूट कर फरार हो गईं।भाइयों का कहना है कि उन्हें खीर में कोई नशीला पदार्थ खिलाया गया जिसे खाने के बाद पूरा घर बेसुध होकर सो गया।

शादी के लिए बिचौलिए को दिए थे 80 हजार 

 दरअसल हरदोई में दो सगे भाइयों की आंख से दिव्यांग मां बहुओं की लालसा में दोनों बेटों की शादी कराना चाह रही थी,काफी तलाशने के बाद सीतापुर के एक व्यक्ति से दोनों बेटों की शादी कराने के एवज में 80 हजार रुपये का सौदा हुआ था। जिसके बाद वह अपने बेटों को लेकर सीतापुर गई जहां उसने उस व्यक्ति को 78 हजार रुपये दिए और दो हजार जो कि वह पहले ही ऑनलाइन ट्रांसफर कर चुकी थी। व्यक्ति द्वारा दो लड़कियों से मिलाया गया जिनका नाम आरती और पूजा था। फिर वह दोनों बहनों को लेकर अपने गांव चली आई।

शादी के लिए लाखों का जेवर खरीदा था

 शादी के लिए दूल्हे के घर वालों ने दोनों दुल्हनों के लिए लाखों के जेवर व कपड़े खरीदे। बुधवार को गांव के ही काली माता मंदिर में अग्नि के सात फेरे लेकर दोनों बेटों की पूरे रीत रिवाज से शादी कराई गई। शादी होने के बाद मां अपने बेटों और बहुओं के साथ घर चली आई। घर पर गांव में ही हो रहे भंडारे से खीर आई जिसे दोनों बहनें जो कि अब दुल्हनें बन चुकीं थी पूरे परिवार को खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया जिससे पूरा परिवार बेहोश हो गया और गुरुवार की सुबह जब लोग होश में आए तो पता चला कि दोनों दुल्हनें घर से जेवर कपड़े मोबाइल सहित 50 हजार रुपये लेकर चंपत हो चुकीं थीं।पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!