हरदोई। दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आयोजन के प्रथम दिवस पर सांस्कृतिक प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया जिसमे जनपद के मुख्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
कलश सज्जा प्रतियोगिता में कुल 34 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम पुरस्कार तन्वी मिश्रा बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल छात्रा,द्वितीय पुरस्कार स्नेहा सिंह श्रीश चन्द्र पब्लिक स्कूल छात्रा, तृतीय पुरस्कारजश्मिन वर्मा सेंट जेवियर्स स्कूल छात्रा, चतुर्थ जाह्नवी रस्तोगी कैम्ब्रिज स्कूल छात्रा विजेता रही।
पूजा थाल सज्जा प्रतियोगिता में कुल 25 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम पुरस्कार अनामिका पाल, द्वितीय पुरस्कार आयुष कुमार, तृतीय पुरस्कार इशिका श्रीवास्तव, चतुर्थ पुरस्कार हेमंत बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल विजेता रहे।
दीया सज्जा प्रतियोगिता में कुल 27 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम पुरस्कार अरुशी शर्मा श्रीश चन्द्र पब्लिक स्कूल कि छात्रा, द्वितीय पुरस्कार ओजश्वी सिंह सेंट जेवियर्स स्कूल तृतीय पुरस्कार नंदनी चौरसिया बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल कि छात्रा, चतुर्थ पुरस्कार सुब्रत सिंह बाल विद्या भवन पब्लिक छात्र विजेता रहे।
प्रतियोगिता में सभी विजेताओं व उपविजेताओं को विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती कीर्ति सिंह व प्रधानाचार्या कनुप्रिया सिंह ने सभी को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया तथा सभी नवरात्रि की शुभकामनायें एवं बधाई दी कहा कि आप सभी पर माँ भगवती का आशीर्वाद बना रहे।