हरदोई। जिले की शाहाबाद कोतवाली में तैनात दीवान बम बहादुर सिंह का प्रमोशन हुआ है। बम बहादुर सिंह शासन के निर्देश पर दरोगा बने। एसपी ने बम बहादुर सिंह के स्टार लगाकर उन्हें प्रमोशन मिलने पर बधाई दी। बम बहादुर सिंह 1990 में पुलिस में भर्ती हुए। एक सिपाही के तौर पर उन्होंने कार्य किया। उसके बाद वह कई थानों में हेड मोहर्रिर रहे। शासन के निर्देश पर हेड मोहर्रिर की आई प्रमोशन लिस्ट में उनका भी नाम था। श्री सिंह को स्टार लगने के बाद उनके शुभचिंतकों और इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है। फिलहाल श्री सिंह शाहाबाद कोतवाली में ही कार्य कर रहे हैं।