Graminsaharalive

Top News

दीवानी न्यायालय में आयोजित हुआ योग शिविर, जिला जज ने किया उद्घाटन

दीवानी न्यायालय में आयोजित हुआ योग शिविर, जिला जज ने किया उद्घाटन

हरदोई। पंतजलि योग समिति द्वारा दीवानी न्यायालय के दस कक्षीय मीटिंग हाल में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला जज राजकुमार सिंह ने किया।
स्पेशल जज श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा कि आज बहुत अच्छा दिन है कि जनपद न्यायाधीश द्वारा अपने सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ योग करने की परम्परा डालने का जो प्रयास किया गया जो बहुत ही सराहनीय है इससे आम जन मानस के बीच एक अच्छा संदेश जायेगा और योग करने के लिए लोगों को प्ररेणा मिलेगी।
हरिबंश सिंह ने योग के सम्बंध में अहम जानकारियां दीं और नियमित योगाभ्यास करने के लिए कहा जिससे शरीर स्वस्थ और निरोग रहे। सभी को ग्रीवा चालन, स्कन्ध संचालन, कटि संचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, बृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोण आसन आदि कराये और उनके लाभ भी बताये। प्राणायाम में भस्त्रिका, कपालभाति, वाह्य प्राणायाम, उज्जाई, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी, उद्गीथ,और ध्यान कराया और लाभ बताये।अन्त में शान्ति पाठ कर समापन किया। सभी अधिकारियों ने बड़ें मनोयोग से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!