शाहाबाद हरदोई। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 85 वर्ष पूर्ण कर चुके सीनियर सिटीजनस् और दिवयांग मतदाताओं के वोट उनके घर पर ही डलवाए जाएं। इन्हीं निर्देशों के तहत पोलिंग टीमों ने आज कस्बे में घरों पर जाकर वोट डलवाए। दिव्यांग और अधिक बुजुर्ग हो चुके मतदाताओं को मताधिकार से वंचित न रहना पड़े, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने बीएलओ को सर्वे कर ऐसे मतदाताओं को सूची देने के आदेश दिए थे। पात्र मतदाताओं के वोट डलवाने के लिए 6 मई से आठ मई तक हर विधान सभा में तीन पोलिंग पार्टियों को वोट डलवाने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में बुधवार को कस्बे में घर घर वोट डलवाने पहुंची पोलिंग पार्टी ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के वोट बैलेट पेपर के माध्यम से डलवाए। पोलिंग पार्टी के पीठासीन अधिकारी ने बताया विधान सभा में निर्वाचन आयोग ने इस तरह की व्यवस्था को लागू किया था। इसका प्रचार प्रसार भी किया गया था। बुधवार को कस्बे में पोलिंग पार्टी ने 7 वोट 12 बजे तक डलवाए, जिसमें सभी वोट 85 वर्ष के ऊपर थे। 6 वोट और पड़ना है।बुधवार को पड़ने वाले वोटों में कोई भी दिव्यांग मतदाता नहीं है।