हरदोई
हरदोई में एक बार फिर दबंगो के हौसले दिन पर दिन बुलंद हो गए हैं। दबंगों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को दिन दहाड़े बाजार में गोली मार दी। गंभीर हालत में युवक को हरदोई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी लगते हैं पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल गोली मारने वाले सभी आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए हैं।पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। घटना की जानकारी लगने पर क्षेत्राधिकार अंकित मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। परिजनों ने सीओ सिटी को पूरे प्रकरण की जानकारी दी। सीओ सिटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
परिजनों के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते हुआ हमला
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के मोहलिया शिवपार स्थित काली मंदिर के पास का है। जहां खदरा फाटक के निकट रहने वाला एक भूसा व्यापारी समीम भूसा खरीद कर वापस इटौली से लौट रहा था कि तभी काली मंदिर के निकट कुछ खरीदने के लिए वह एक दुकान पर रुक गया कि तभी पीछे से चार,पाँच लोग आये और समीम के साथ अभद्रता करने लगे। दबंगो को अभद्रता करने से मना किया जिस पर दबंग भड़क गए इसके बाद समीम मौके से जाने लगा कि तभी दबंगो में से एक दबंग ने समीम को गोली मार दी गोली लगते ही समीम सड़क पर ही गिर गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में समीम को हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है।परिजनों ने बताया कि दो-तीन माह पहले समीम का आपस में ही विवाद हो गया था। इस बात से हमलावर खफा थे। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि युवक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके अनुसार आगे की आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी।हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।