हरदोई । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने आरोप लगाया है कि उसका दामाद 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित ने शाहाबाद कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित पिता के अनुसार उसका दामाद वेद राम पुत्र राम बहादुर निवासी सरायं वाबन थाना लोनार 24 सितंबर को 2:00 बजे उसके घर आया और उसकी 16 वर्षीय पुत्री को दवाई दिलाने के बहाने डॉक्टर के यहां ले गया। उसके बाद देर शाम तक वापस नहीं लौटा। दामाद का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। पीड़ित पिता ने अपने दामाद वेदराम के खिलाफ शाहाबाद कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।