शाहाबाद हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर गयंद में 2 सितंबर को नवविवाहिता का रक्त रंजित शव मिलने के मामले में नामजद दहेज हत्या के आरोपी पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतका की मां की लिखित सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मृतका के पति,ससुर सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को तीन बजे दोपहर आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कस्बे के मोहल्ला सुलेमानी निवासी मसाल ने अपनी पुत्री नीतू का विवाह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर गयंद में कमलेश के पुत्र रामजी के साथ 22 अप्रैल 2024 को किया था। नीतू का रक्त रंजित शव 2 सितंबर को उसकी ससुराल में पाया गया था।मृतका की मां की लिखित सूचना पर कोतवाली पुलिस पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।शनिवार को दोपहर तीन बजे दहेज हत्या के आरोपी रामजी और कमलेश कुमार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।