पाली, हरदोई। पाली थाने में एक महिला ने एसपी के आदेश पर अपने पति, सास, ससुर समेत 9 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व शाहजहांपुर जनपद निवासी शनि देव के साथ उसकी शादी हुई थी, जिसके बाद से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पाली थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी तीर्थ सिंह की पुत्री शिखा ने पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चंद गोस्वामी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 2 वर्ष पूर्व जनपद शाहजहांपुर क्षेत्र के जलालाबाद थाना अंतर्गत डहरा गांव निवासी शनि देव पुत्र राम प्रताप कुशवाहा के साथ हुई थी। उसके पिता तीर्थ सिंह पुत्र सूबेदार ने चार लाख रुपए का दान दहेज व डेढ़ लाख रुपए का जेवर बनवा कर शादी में दिया था। जब वह विदा होकर ससुराल गई तो उसके पति शनि देव, ससुर राम प्रताप, सास सरला, जेठ प्रमोद व संदेश, जेठानी नेमा देवी, देवर संकेत, ननद सरिता व ममता और शादी कराने वाले मीडिएटर सत्यपाल दान दहेज कम देने तथा शादी में घटिया सामान दिए जाने का ताना मारने लगे तथा अतिरिक्त दहेज में एक मोटरसाइकिल और शनि देव को व्यापार करने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग करने लगे। उसने जब कहा कि उसके पिता की इतनी हैसियत नहीं है तो ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे। बीते सावन माह में उसके ससुराली जनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे धक्के मार कर घर से निकाल दिया। इसके बाद किसी तरह वह अपने मायके धर्मपुर गांव पहुंची। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बुधवार को बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।