हरदोई जनपद के हरपालपुर थाना क्षेत्र की कस्बा निवासी एक विवाहिता ने अपनी सास व ननद पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सास व ननद सहित दो लोगो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच उपनिरीक्षक को सौंप दी है।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी अंकित शुक्ला की पत्नी संतोषी ने थाने पर दी गयी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी लगभग चार माह पूर्व हुई है।तथा उसका पति अंकित शुक्ला रोडवेज बस कंडक्टर है जिससे वह आये दिन बाहर रहते है।संतोषी ने आरोप लगाया कि घर मे मौजूद उसकी सास गुड्डी देवी पत्नी संतोष कुमार व उसकी ननद आये दिन गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट कर अतिरिक्त दहेज में एक चैन व अंगूठी तथा मोटर साइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करती रहती है।पीड़िता ने बीती 16 अक्टूबर की सुबह अपने भाई को जब सारी बाते बताई तो सास व ननद ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।विवाहिता ने कहा कि कि चार माह पूर्व उसके भाई ने अपना खेत बेंचकर सारी मांगे पूरी कर दी थी।लेकिन अब आये दिन इन लोगो की हिंसा व मांग बढ़ती जा रही है।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सास व ननद सहित दो लोगो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच उपनिरीक्षक मोहनलाल को सौंप दी है।