हरदोई। जिले की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने के कारण एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर लाठी से वार कर दिया जिससे वह लहुलुवान हो गई । ससुरा समझने के लिए आए ससुराली जनों को भी पीटा गया। शाहाबाद कोतवाली के ग्राम काकरघाट में दहेज को लेकर आए दिन मारपीट करने पर समझाने आए ससुराल पक्ष सहित पत्नी को मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। ककरघटा निवासी सना बानो पत्नी हसनैन ने बताया वह थाना सांडी के ग्राम जटपुरा की निवासी है। उसका विवाह एक वर्ष पहले हुआ था। उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से शादी में दहेज दिया परंतु उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं हुए। बकौल उससे दहेज में मोटरसाइकिल, सोने की चेन और एक लाख की मांग को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते हैं। उसके द्वारा अपनी मां को बताने पर मां रानी,पिता रजा,भाई सोहेल आदि मंगलवार को ससुराल में समझाने के लिए आए थे।उसी बात से नाराज होकर पति हसनैन,ससुर इरशाद पुत्र जाकिर अली, सास शायरा बानो,नंद जैनब,देवर फरमान ने डंडे से सना, उसके भाई, मां सभी को लाठी डंडों से काफी मारा पीटा। जिसमें सना का सिर फट गया और बार लहूलुहान हो गई। कोतवाली पुलिस ने बताया प्रार्थना पत्र दिया गया है पुलिस जांच कर रही है।