शाहाबाद हरदोई । मंझिला थाना क्षेत्र के मंझिला गांव के रहने वाले एक दबंग ने दलित बिरादरी के मजदूर को खेत की मेड़ से निकलने पर गेहूं की फसल चौपट करने का आरोप लगाते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज किया और मारा पीटा। आरोपी दबंग के खिलाफ दलित एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई। मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी सर्वेश कुमार पुत्र बाबू राम के अनुसार 1 जनवरी को 5:30 बजे बाद सिकंदरपुर से मजदूरी करके वापस लौट रहा था। वह खेत की मेड़ से अपने घर जा रहा था। उसी समय राजीव सिंह पुत्र शिव सहाय निवासी मंझिला ने उसे रोक लिया और जाति सूचक गाली गलौज करते हुए पीटा। सर्वेश ने मंझिला थाने में रिपोर्ट अंकित करानी चाही परंतु उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। दबंग व्यक्ति लगातार जान माल की धमकियां देता रहा। 19 जनवरी को दबंगई का प्रदर्शन करते हुए राजीव सिंह सर्वेश के दरवाजे पर पहुंचा और पुनः जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। मंझिला पुलिस ने आरोपी राजीव सिंह के खिलाफ दलित एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी सुब्रत तिवारी ने बताया प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट अंकित कर जांच की जा रही है।