पाली, हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के रमनगरिया गांव में एक दलित किशोर की आरोपियों ने पिटाई की, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। स्थानीय पुलिस को किशोर की मां ने तहरीर दी, पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार मंगलवार को सीओ शाहाबाद कार्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ज्ञात हो कि पाली थाना क्षेत्र के रमनगरिया मजरा दघेला निवासी मुरारी चौकीदार की पत्नी सरला ने सोमवार थाने में दी तहरीर में बताया कि बीती 5 मई को उसका पुत्र अजीत (13) घर आ रहा था। रास्ते में रामकिशन ने अपने पुत्र अवनीश के साथ मिलकर उसके पुत्र को पकड़ लिया और अनुपम, रामनिवास, रामसेवक के साथ मिलकर उसके पुत्र को लात घूसों से मारा पीटा, गला दबाया और जाति सूचक गालियां भी दी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें कुछ लोग दलित किशोर के साथ मारपीट कर हंस रहे हैं और किशोर रोता बिलखता दिखाई दे रहा है। पाली थाना पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित परिवार मंगलवार को क्षेत्राधिकार शाहाबाद के कार्यालय पहुंचा और पूरा वाक्या बताया। सीओ के आदेश पर देर शाम पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।