शाहाबाद हरदोई। प्राइवेट गाड़ी में हूटर लगाकर फर्राटा भरने वाले जामा मस्जिद चौकी इंचार्ज की गाड़ी का शाहाबाद कोतवाल ने चालान कर दिया है। शाहाबाद कोतवाली के जामा मस्जिद चौकी इंचार्ज अंगद सिंह की प्राइवेट गाड़ी वेगन आर में हूटर लगा था और काली फिल्म चढ़ी हुई थी। हूटर बजाकर यह गाड़ी नगर में चर्चा का विषय बनी हुई थी। हूटर लगी यह गाड़ी दिन और रात बराबर हूटर बजाती हुई सड़कों पर फर्राटा भर रही थी। हूटर लगी गाड़ी का वीडियो किसी ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जामा मस्जिद चौकी इंचार्ज अंगद सिंह की इस गाड़ी का कप्तान के निर्देश पर शाहाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने चालान कर दिया और हूटर तथा काली फिल्म उतार ली गई है। नए कप्तान का कड़क रुख स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है।