शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अमिरता गांव में शनिवार की शाम 4:30 बजे दबंग बाप बेटे ने एक युवक को किराए के विवाद के कारण लाठियों से हमला करके घायल कर दिया। घायल अवस्था में युवक को सीएचसी शाहबाद लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है। नंदराम पुत्र और रामसागर के अनुसार शुक्रवार को उसने सीएचसी में अपनी पत्नी को बच्चा पैदाइश होने के कारण भर्ती कराया था और गांव के सत्यपाल पुत्र रामसनेही की बुलेरो गाड़ी से अपनी पत्नी को लेकर आया था। किराए के ₹500 को लेकर सत्यपाल ने अस्पताल में ही उसे गाली गलौज किया था। शनिवार की शाम 4:30 बजे सत्यपाल ने नंदराम को बुलाया और अपने बेटे अनूप के साथ उसके ऊपर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में नंदराम को सीएचसी लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दबंग बाप बेटे ने युवक को लाठियों से हमला करके घायल किया, सीएचसी में भर्ती कराया गया
