शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरौरी में बाग की रखवाली कर रहे किसान ने गांव के एक दबंग पर पुरानी रंजिश में मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
क्षेत्र के ग्राम बिरौरी निवासी रामकृष्ण पुत्र अंगद ने बताया वह अपने बाग में फसल की रखवाली कर रहा था। गांव के अभिषेक पुत्र राजेश्वर जो दबंग हैं उसने गाली गलौज किया। गाली देने से मना करने पर विपक्षी ने लाठी से उस पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी है। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।