हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में घर पर अकेली महिला को देख दबंगों ने दरवाजा खुलवाया और उसके साथ छेड़छाड़ की और बलात्कार करने की नीयत से उसको जमीन पर पटक कर दिया और बचाने आए एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। और मारपीट का घायल का वीडियो भी वायरल कर दिया। और आरोपी महिला के जेवर आदि छीन कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बीती 26 नवंबर की रात लगभग 8:00 बजे घर पर बच्चों के साथ सोने जा रही थी।तभी गांव के रहने वाले ज्ञान सिंह, अनूप सिंह, मनोज कुमार मेरे घर का दरवाजा खुलवाया और तीनों युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और बलात्कार करने का प्रयास किया। और पीड़िता का ब्लाउज फाड़ दिया।उसी समय मेला देखने जा रहे उसके बच्चों के स्कूल अध्यापक के द्वारा पहुंचने पर उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की और उसके बाद आरोपी ज्ञान सिंह महिला के कान का बाला नोच कर फरार हो गया।वहीं स्कूल अध्यापक के 4500 रुपए व सैमसंग का मोबाइल छीन कर फरार हो गए।पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वही आरोपी पीड़िता को चरित्रहीन बताकर आरोपियों ने अध्यापक को मारपीट कर उसका वीडियो वायरल कर दिया।इस मामले में पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है।पीड़िता ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।