हरदोई। क्षेत्र के ग्राम नगला कल्लू में दबंगों ने युवक की साइकिल में टक्कर मारकर दूसरी बार घायल कर दिया। एक अक्तूबर को युवक के भाई पर हाकी से हमला कर दबंग ने गंभीर रूप से घायल किया था। पीड़ित की मां ने दोबारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। क्षेत्र के नगला कल्लू निवासी विद्यावती ने बताया गांव के राजेंद्र राठौर पुत्र बंधा व उसके पुत्र सोहन ने एक राय होकर शाम को कस्बे से वापस लौटते समय मोटरसाइकिल से उसके पुत्र के टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना को रामासरे उर्फ छोटे ने देखा। वह उसके पुत्र को घर छोड़ने आया था। पीड़िता ने बताया इससे पूर्व मामूली कहा सुनी पर खाना खाते समय विपक्षी ने उसके दूसरे पुत्र के सिर पर हाकी से हमला कर दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटना की सूचना कोतवाली में दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से विपक्षी के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने शाम को दोबारा हमला किया है घटना का प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया गया है।