हरदोई। रविवार को अरवल थाने पर 11 हिस्ट्रीशीटरों ने पहुंचकर अपराध से दूर रहने की कसम ली। अरवल थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने कहा हिस्ट्रीशीटर समाज में अपराध व्याप्त न करें , प्रेम की भावना से रहें , अपराध से तौबा करें जिससे पुलिस की नजर में भी अच्छी उनकी छवि जाए ।
अरवल थाना मुख्याल पर 11 हिस्ट्री शीटर रविवार को थाने पहुंचे , अपराध से तौबा करने की कसम ली , कहा की जीवन में कभी भी अपराध नही करूंगा और जो लोग अपराध की दिशा में जा रहे होंगे उन्हें सही मार्ग पर लाने का प्रयास करेंगे ।थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने कहा कि हिस्ट्री शीटर क्षेत्र में नजर रखें तथा होने वाले अपराध की यदि जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें , उन्होंने कहा कि अपराध को छोड़कर प्रेम के मार्ग को अपनाएं और सही दिशा में चलेंगे तो आगे चलकर निगरानी कम कर दी जाएगी। और बेहतरीन कार्यों पर हिस्ट्रीशीट से नाम हटाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा ।उन्होंने प्रत्येक महीने एक निश्चित तारीख पर उपस्थिति देने के लिए भी निर्देशित किया गया।