हरदोई।कटरा विल्हौर हाइवे पर शनिवार की सुबह दिल्ली से आ रही अलीगढ़ डिपो क़ई एक रोडवेज बस ने आरो वाटर सप्लाई करने जा रही एक पिकप को टक्कर मार दी जिससे पिकप सड़क के किनारे गहरी खाई में पलट जाने से पिकप चालक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कटरा विल्हौर हाइवे पर हरपालपुर थाना क्षेत्र के ककरा तिराहे पर दिल्ली से आ रही अलीगढ़ डिपो की एक रोडवेज ने आर ओ वाटर सप्लाई करने जा रहे पिकप को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने से पिकप सड़क के किनारे गहरी खाई में जा गिरी।जिससे पिकप चालक हिमांशु निवासी जोधनपुरवा घायल हो गया।घटना के बाद रोडवेज चालक बस सहित मौके से फरार हो गया।घायल पिकप चालक को इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया है।