Graminsaharalive

Top News

तेज रफ्तार बाइक ने महिला के टक्कर मारी, महिला की मौत

तेज रफ्तार बाइक ने महिला के टक्कर मारी, महिला की मौत

शाहाबाद हरदोई । पाली बाईपास पर बजरिया के निकट तेज रफ्तार बाइक ने एक महिला के टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी अवस्था में महिला को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी राम लड़ैते की 45 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी फूलमालाओं का काम करते थी। 8 फरवरी की रात तकरीबन 8:00 बजे पठकाना मोहल्ला से फूलमालाएं वितरित करके अपने घर वापस आ रही थी। वह जैसे ही पाली बाईपास बजरिया पर पहुंची वैसे ही बासित नगर चौराहे की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से आ रहे थे। तेज रफ्तार बाइक ने पुष्पा देवी के जोरदार टक्कर मार दी जिससे पुष्पा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। तीनों बाइक सवार नीचे गिरे और तुरंत उठकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। गंभीर रूप से जख्मी पुष्पा को सीएचसी शाहबाद ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया परंतु परिजन प्राइवेट अस्पताल शाहजहांपुर ले जा रहे थे रास्ते में पुष्पा देवी की मौत हो गई । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुष्पा देवी के पांच बेटियां पारुल, प्रिया, शिखा और करिश्मा विवाहित हैं जबकि रश्मि सबसे छोटी और अविवाहित है। उससे छोटे दो बेटे शोभित और ऋषभ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!