हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर हाइवे पर हरियाली बाजार के पास ट्रक की साइड लगने से चल रही ट्राली पलटने से दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। शाहजहांपुर जनपद के मधवामई निवासी धनपाल पुत्र मंगरी लाल व सौरभ पुत्र अरविंद ट्रैक्टर ट्राली से ईंट लेकर सांडी गया था। वहीं से ईंट उतारकर खाली ट्रैक्टर ट्राली से अपने गांव जा रहे थे। कस्बे के हरियाली बाजार के पास पीछे से आ तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक किया तो ट्रक की साइड लगने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्राली पलट गई।जिसमे दोनो ट्रैक्टर सवार घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया।