हरदोई । ब्लॉक भरावन की ग्राम पंचायत हाजीपुर में तीन वर्ष पूर्व लाखों की लागत से बनवाई गई गौशाला आबाद होने की जगह बर्बाद हो गई है , एक भी दिन गौशाला का संचालन नही किया गया , अब गौशाला से गेट , खंभे , तार , टीन सहित कई वस्तुएं गायब हो गई हैं । ₹282986 का भुगतान होने के बाद संचालन के लिए वीरान गौशाला आंसू बहा रही है । इर्द गिर्द गांवों के किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं लेकिन इसका असर जिम्मेदारों पर नहीं दिखाई दे रहा है । हाजीपुर में वित्तीय सत्र 2019 -20 में गौशाला का निर्माण करीब 20 बीघा से अधिक की जमीन में करवाया गया था , गौशाला में टीन शेड , गेट , चारों ओर तार पिलर , नल , भूसा भंडार कक्ष , चन्नी , पानी हौज , बोरिंग मोटर सहित अन्य सुविधाओं से आबाद किया गया था लेकिन एक भी दिन संचालन न होने की वजह से गौशाला तीन साल में बर्बाद हो गई । झाड़ियों में तब्दील गौशाला में इंसान की बात छोड़िए जानवर भी घुसना पसंद नही कर रहे हैं , जबकि केंद्रीय वित्त से सामग्री के नाम पर 198958 व 10528 रुपए श्रमांश के नाम पर निकाले गए वहीं मनरेगा से 73500 रुपए का भुगतान लेबर के नाम पर किया जा चुका है । गौशाला में टीन जगह जगह से फटकर हवा में उड़ गई है है , गेट के दोनो तरफ पिलर खड़े हुए हैं लेकिन गेट गायब है , नल खराब पड़ा हुआ है , चन्नी व पानी के हौज में झाड़ियां उगी हुई हैं । किसान आय दिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते गौशाला खुद पर आंसू बहा रही है ।
शासन के निर्देश , बीडीओ नही देती ध्यान
अतरौली । शासन से गौशालाओ के दुरुस्ती करण के लिए निर्देश हैं , बीडीओ भरावन रीता सिंह दिखावे के लिए आय दिन बैठकें भी करती हैं लेकिन शासन के निर्देश पर यदि अमल कर रही होती तो शायद गौशाला की यह स्थिति नही होती ।
फसलों को चट कर रहे बेसहारा जानवर
अतरौली । हाजीपुर , बसहिया, कसहीया, गोडवा खेम, पिपरी नरायनपुर सहित कई गांवों के किसानों ने धान, उड़द , मक्का , रागी , बंजरा , मूंगफली , तिल्ली , ज्वार की फसल बो रखी हैं , बेसहारा जानवर फसलों को साफ कर रहे हैं ।