हरदोई। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के मतगणना रुझानों में केंद्रीय सत्तादल भाजपा को तीन राज्यों में मिली बड़ी बढ़त को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। हरदोई के नगर कछौना में जीत को लेकर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराकर बधाई दी। बालामऊ विधानसभा के विधायक ने इसे 2024 का ट्रेलर बताया है।
रविवार को नगर पंचायत कछौना-पतसेनी द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा के साथ शिरकत करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्त्ताओं को चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना रुझानों में तीन राज्यों में पार्टी की बड़ी बढ़त की जानकारी मिलते ही जश्न का माहौल बन गया। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान राज्यों में दिख रही पक्की जीत को लेकर उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, योगी-मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के ओजस्वी नारों के साथ एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत की ख़ुशी मनाते हुए बधाई दी। वहीं भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने तीन बड़े राज्यों में पार्टी की जीत को 2024 लोकसभा चुनाव का ट्रेलर बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक पार्टी का कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पार्टी व जनसेवा में बड़ी भूमिका निभा रहा है। यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की जी-तोड़ मेहनत का परिणाम है। विधायक ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष अपनी ढपली अपना राग अलापता रहेगा और इसी तरह 2024 लोकसभा चुनाव में देश के मतदाता उसे फिर से नकार देंगे।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, जिलामंत्री अजय शुक्ला, अर्जित वर्मा, जिला प्रतिनिधि ब्रह्म कुमार सिंह, शिवम मिश्रा, उमेश सिंह, अनूप सिंह, दिवाकर द्विवेदी, मयंक सिंह, अजय बाजपेई, दुर्गेश सिंह, बाबा बनवारी लाल, विजय पहलवान, भैया लाल, अवधेश रावत सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।