शाहाबाद हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐगमा निवासी विवाहिता ने लखीमपुर जनपद निवासी पति और सास पर दहेज उत्पीड़न को लेकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।पीड़िता सूबी पुत्री अब्दुल मन्नान के अनुसार उसका विवाह 5 मार्च 2022 को लखीमपुर जनपद के पसगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बनका गांव निवासी रसीद खां के पुत्र हैदर खां के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। जिसमें उसके मायके वालों ने हैसियत मुताबिक दहेज भी दिया था।लेकिन चार पहिया वाहन और सोने की चेन की मांग को लेकर उसका पति और सास हाजरा ने विवाह के कुछ दिन बाद ही उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। मारपीट और तानों से वह बीमार पड़ गई।आरोपियों ने उसका इलाज भी नहीं करवाया। पीड़िता के अनुसार उसका एक वर्ष का पुत्र है। नवंबर में पति उसे दिल्ली ले गया। दस दिन बाद वहां भी दस लाख रुपए के अतिरिक्त दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा। 17 दिसंबर को विपक्षी पति ने दहेज की मांग को लेकर बहुत मारा पीटा और सारा जेवर छीनकर उसे तीन तलाक देते हुए घर से भगा दिया। वह किसी तरह अपने मायके पहुंच पाई। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की लिखित सूचना पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।