हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र के पूरारतन मजरा बेड़ीजोर गांव में रामकृपाल की पलेज है।शनिवार को वह गांव में ही तरबूज बिक्री कर रहे थे।इसी दौरान गांव निवासी शिवप्रसाद सिंह,नितिन सिंह व चंदन सिंह ने रामकृपाल से तरबूज खरीदे।बताया जा रहा है कि रामकृपाल ने जब अपने तरबूज के इन लोगों से पैसे मांगे तो मोल भाव को लेकर दोनो पक्षो में विवाद हो गया।देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षो की तरफ से लाठी डंडे व ईटा पत्थर चलने लगे।इस घटना में रामकृपाल व उसकी पुत्री कल्पना तथा पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष से शिवप्रसाद,नितिन व चंदन को भी चोटें आई है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अरवल थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।और उनहोने सभी घायलो को इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर भेज दिया।जहां से कल्पना पुत्री रामकृपाल व शिवप्रसाद सिंह की गम्भीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया।