Graminsaharalive

Top News

डीसीएम श्रीराम शुगर मिल रूपापुर व आर्यावर्त बैंक ने एम ओ यू पर किये हस्ताक्षर

डीसीएम श्रीराम शुगर मिल रूपापुर व आर्यावर्त बैंक ने एम ओ यू पर किये हस्ताक्षर

कृषकों को कृषि निवेश पर लाभ के लिए संयुक्त कार्यशाला आयोजित

ग्रामीण सहारा,बी जी मिश्र

हरदोई।मंगलवार को डीसीएम श्री राम शुगर मिल रूपापुर परिसर में डीसीएम श्रीराम ग्रुप व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यशाला आयोजित की गई।जिसमें कृषको को कृषि निवेश पर लोन व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। डीसीएम श्री राम शुगर मिल रूपापुर परिसर में डीसीएम श्री राम व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक द्वारा संयुक्त रूप से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आर्यावर्त बैंक के चेयरमैन संतोष एस, जनरल मैनेजर,रीजनल मैनेजर आर के वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ डीसीएम श्री राम समूह की सभी इकाईयों के इकाई प्रमुख,समस्त गन्ना प्रमुख,सभी लेखा प्रमुख एवं चारो चीनी मिलों के कृषक बन्धु मौजूद रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीसीएम शुगर मिल रूपापुर के महाप्रबन्धक प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि डीसीएम श्री राम समूह की चारो चीनी मिलों के द्वारा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के माध्यम से गतवर्ष 76915 कृषको को रुपये 657 करोड़ का भुगतान किया गया।जो कि कुल गन्ना मूल्य का 29 प्रतिशत है।इस अवसर पर इकाई प्रमुख प्रभात सिंह ने कहा आर्यावर्त बैंक के साथ डीसीएम श्री राम समूह की चारो इकाई ने एक एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत आर्यावर्त बैंक कृषको को सस्ते ब्याज दरों पर कृषि निवेश हेतु लोन उपलब्ध कराएगा।इस एम ओ यू के तहत चार योजनाएं बनाई गई। जीएम प्रभात कुमार ने कहा यह एक ट्रेलर प्रोग्राम है इसमें एक प्रतिशत कम ब्याज पर किसानों क़ो ऋण मिलेगा फिलाहल चार स्कीम क्रियान्वित की जा रही हैं.जैसे अक्षय धारा योजना के अंतर्गत बोर बेल पर ऋण देगा। कवच योजना जिसमे किसान जाल लगाकर फसलों क़ो नुकसान से बचा सकेंगें।
इक्षु यंत्र योजना जिसके अंतर्गत कृषि यंत्रों पर ऋण एवं कृषि सेवा योजना जिसके अंतर्गत कृषि यंत्रों के सेवा प्राप्तकर्ता को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।इकाई प्रमुख ने यह भी बताया कि जो गन्ना कृषक इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है वह सम्बंधित मिल कर्मचारियों से सम्पर्क करें। इसी क्रम मे आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के चेयरमैन संतोष एस. ने कहा हमारी बैंक डीसीएम श्री राम ग्रुप से एक एम ओ यू साइन किये हैं जिससे अब गन्ना किसानों क़ो अक्षय धारा योजना मे ब्याज दर 9.50 प्रतिशत, कवच योजना मे 10 प्रतिशत इक्षु योजना मे 9.50 प्रतिशत व कृषि सेवा योजना मे 10 प्रतिशत ब्याज दर किसान क़ो देय होगा। उन्होने बताया इसमें किश्त बार्षिक होंगी। इस मौके पर एल मंगल, आर के वर्मा, अनिल कुमार, गन्ना प्रमुख ललित सैनी, शोभित रस्तोगी, संजय सिंह,अवधेश गुप्ता,अभिनव सिंह, अभय शंकर गौड़ सहित तमाम कृषक बंधु मौजूद रहे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!