हरदोई। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में वर्चुली बैठक में सामूहिक विवाह के आवेदनों का सत्यापन तत्काल कराने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आवेदनों के सत्यापन के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियों व अधिशाषी अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। डीएम ने कहा कि आवेदनों का सत्यापन तत्काल कराया जाये। सत्यापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। सम्बंधित सूचना का प्रेषण समाज कल्याण विभाग को सुनिश्चित किया जाये।समाज कल्याण विभाग को उन्होंने निर्देश दिया कि सामूहिक विवाह की सभी तैयारियां ससमय सुनिश्चित की जाएं।इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सम्बंधित लिपिक भौतिक रूप से उपस्थित रहे।