शाहाबाद हरदोई। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में अक्रोशित शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में हाथ पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज कराया। शासन द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश के बाद प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों में फैला आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री संतोष अग्निहोत्री ने बताया जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी के आवाहन पर अध्यापक सेवा नियमावली के विरुद्ध ऑनलाइन उपस्तिथि के विरुद्ध चलाए जा रहे विरोध प्रदर्शन में तहसील क्षेत्र के प्राथमिक और जूनियर शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्तिथि का विरोध सफल रहा है। क्षेत्र के किसी भी विद्यालय में शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई। प्राथमिक और जूनियर के शिक्षकों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया।