हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर शटरिंग से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के दुर्गागंज गांव निवासी 55 वर्षीय ओंमकार ( लेखपाल ) पुत्र लालता मंगलवार को बाइक पर सवार होकर निजी कार्य के लिए सांडी कस्बे को जा रहे थे।जैसे ही वह सांडी बिलग्राम मार्ग पर सांडी थाना क्षेत्र के नेकपुर हातिमपुर गांव के पास पहुंचे उसी समय शटरिंग लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार ओमकार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया।उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर बिधिक कार्यवाई की जाएगी।