हरदोई- स्टेशन मास्टर हरदोई के द्वारा रन ओवर के संदर्भ में मेमो उपलब्ध कराया गया। मेमो की सूचना पर जीआरपी हरदोई द्वारा बेहटा गोकुल आकर ट्रेन से गिरे व्यक्ति को अटेंड किया गया तो देखा की रेलवे स्टेशन की डाउन लाइन की पोल संख्या 1192 / 14 व पोल संख्या 11 92/ 12 के बीच रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ट्रेन से गिर गया था जिसका शव ट्रैक के निकारे पड़ा हुआ है।शव की शिनाख्त शिव प्रकाश पुत्र अनंतराम निवासी ग्राम जपरा थाना टडियावा हरदोई के रूप में हुई हैं।मृतक की उम्र 35 वर्ष हैं।जीआरपी थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि मौके से शव को क़ब्ज़े में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई हेतु भेजकर करवाई की जा रही है।लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। लखनऊ मेल से युवक गिरा है। शव को मौके से पंचायत नामा की कार्रवाई करवा कर मर्चरी भेज दिया गया हैं। अभी तक आसपास पूछने से शव की शिनाकत हो चुकी है।पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा।