हरदोई के मल्लावां कस्बे में स्कूटी से घर लौट रही मां बेटी को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें मां की ट्रक के पहिए के नीचे आने से मौत हो गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के छोटा चौराहा के पास मानपुर कन्नौज निवासी अपने रिश्तेदार करुणा शंकर के साथ स्कूटी पर सरिता 45 वर्ष व उसकी बेटी पल्लवी निवासी खेतहरा गंज जल्लाबाद मल्लावां खरीदारी करने आए थे। एक गेस्ट हॉउस के पास से जब गुजर रहे थी तभी एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें करुणाशंकर और पल्लवी एक तरफ गिरे वहीं सरिता ट्रक के पहिए के नीचे गिरी जिससे वह कुचल गयी और उसकी मौके पर मौत हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की दो पुत्री व एक पुत्र है।