शाहाबाद हरदोई। गुलाब बैंड चौराहे पर पुलिया टूटी होने की वजह से विकलांग सब्जी विक्रेता की नाली में सब्जी गिरने की वजह से उसका काफी नुकसान हुआ। राह चलते लोगों ने विकलांग सब्जी विक्रेता की मदद कर सब्जी एकत्रित करवाई। हमारे दर्शक यह तस्वीर जो देख रहे हैं यह गुलाब बैंड चौराहे का है। यह सैय्यद बाड़ा का रहने वाला दिव्यांग सब्जी विक्रेता सियाराम है। दिव्यांग होने के बाद भी सब्जी की ठेली गली गली घुमाकर और आवाज लगाकर अपनी आजिविका कमा रहा है। शाम तकरीबन 4:00 बजे दिव्यांग सब्जी विक्रेता सियाराम गुलाब बैंड चौराहा पर अपनी ठेली को मोड़कर सब्जी बेचने के लिए जा रहा था। तभी उसकी ठेली का पहिया टूटी पुलिया में फंस गया और ठेली पलट गई जिससे उसकी सब्जी नाली में गिर गई । इस वक्त सब्जी की भयंकर महंगाई है । वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से सब्जी विक्रेता नाले में गिरी हुई अपनी सब्जी को उठा रहा है लेकिन नगर पालिका परिषद को इस टूटी पुलिया से कोई लेना-देना नहीं है । आसपास के रहने वाले शहर वासियों एवं दुकानदारों का कहना है कि प्रतिदिन पुलिया में ई-रिक्शा, कार, हाथ ठेली, टेंपो सहित तमाम वाहन फंस जाते हैं इससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। तमाम लोगों के इस टूटी पुलिया की वजह से चोट भी लग चुकी है परंतु पालिका प्रशासन पूरी तरह से गूंगा और बहरा बना हुआ है। टूटी हुई पुलिया से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन पालिका प्रशासन और क्षेत्रीय सभासद लाख शिकायतों के बाद भी इस टूटी पुलिया को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं।