लखनऊ।टी.एस. मिश्रा विश्वविद्यालय, लखनऊ के संघटक कॉलेज टी.एस. मिश्रा स्कूल ऑफ बिजिनेस मेनेजमेंट के बी.बी.ए. कोर्स के प्रथम वर्ष के छात्रों ने नेक्सजेन नियोटेरिक आइडियाथॉन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक नेतृत्व एवं आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य छात्रों के बीच उद्यमशीलता, स्वरोजगार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के छात्रों ने भाग लिया। नेक्सजेन नियोटेरिक आइडियाथॉन ने प्रतिभागियों को समकालीन चुनौतियों का समाधान करने के लिए विचार-विमर्श करने और अत्याधुनिक विचारों को विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान किया। स्थिरता, प्रौद्योगिकी और सामाजिक प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए, प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों ने उद्योग विशेषज्ञों और संकाय सदस्यों से युक्त प्रतिष्ठित निर्णायकों के एक पैनल के सामने अपनी परियोजनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का नेतृत्व बीबीए कोर्स के प्रथम वर्ष के छात्र अहाना वर्मा, मुंथा प्रवीण और नितिन गौतम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के सभी छात्रों ने विभिन्न टीमों के द्वारा प्रतिभाग लिया और अपने अभिनव, समाधानों का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाणपत्र दिया गया एवं विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी प्रतिभागियों, प्रायोजकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। नेक्सजेन नियोटेरिक आइडियाथॉन का उद्देश्य एक वार्षिक कार्यक्रम बनना है, जो छात्रों को अलग सोच रखने और बेहतर भविष्य के लिए योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर कपिल मिश्रा, वाइस चांसलर डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डीन डॉ. हेमेन्द्र शर्मा सहित विभाग के अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।