हरदोई के सण्डीला शुक्रवार रात झाड़ी शाह बाबा उर्स मेला में मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी ने लोगों को खूब गुदगुदाया। उन्हें सुनने हजारों की भीड़ जुटी।
संडीला में चल रहे झाड़ी शाह बाबा के 33 वें उर्स मुबारक कार्यक्रम में मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी पहुंचे।अहसान कुरैशी की आने की खबर सुनकर दूर दराज इलाकों से भारी भीड़ उमड़ी। स्टेज से बॉलीवुड की फिल्मों तक सफर करने वाले मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी के साथ ही धरसी बारेडिया गुजरात और रियाज इंडियन ने भी आयोजित कॉमेडी नाइट में शिरकत की। अहसान कुरैशी नाइट की खबर जब क्षेत्रीय लोगों को लगी तो हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठा हुई। अहसान कुरैशी ने कहा कि संडीला और हरदोई का सिर्फ नाम सुना था लेकिन यहां के लोगों की मोहब्बत देखकर वह यहां पहले क्यों नहीं आए इसका मलाल है। यहां हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली सभी धर्म के लोग यहां मौजूद दिखे। कॉमेडियन ने कहा झाड़ी शाह बाबा के उर्स में जय भोलेनाथ के नारे लगना यहां की मोहब्बतों को दर्शाता है। उन्होंने कहा इतनी भीड़ उमड़ी कि उन्हें 5 घंटे लग गए लखनऊ से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए, संडीला के लड्डुओं की मिठास उन्हें यहां खींच कर लेकर आई थी।