हरदोई के माधौगंज कस्बे में ज्येष्ठ के प्रथम मंगल पर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रो में जगह जगह आयोजित भण्डारे आयोजित हुए।
विकास खण्ड की ग्रामपंचायत मुड़ियाखेड़ा में देव स्थान कबीरा बाबा परिसर स्तिथ बालाजी के नवनिर्मित मंदिर में जेष्ठ के प्रथम बड़े मंगल को ग्रामवासियो के सहयोग से भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे महिलाएं, पुरुष को खीर सब्जी पूड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया। रमेश पाल, मुकेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता शिवपाल, विनोद गुप्ता, सुरेश पाल आदि गर्मवासी मौजूद रहे।
माधौगंज में बालाजी महाराज के जयकारों के बीच रुदामऊ रेलवे क्रॉसिंग पर छोला चावल, जख्हदेवी मंदिर के पास पूड़ी सब्जी,इंडियन बैक के सामने शर्बत, पुरानी गुड़मंडी, बालाजी मंदिर के निकट शर्बत, व पूड़ी सब्जी, जगरूप सेठ के कारखाने के पास शर्बत, सदर बाजार में पूड़ी सब्जी प्रसाद का वितरण किया गया।