हरदोई। जे के पब्लिक स्कूल के त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नीरज जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में विज्ञान की शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अच्छे शिक्षकों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्वयं एक संस्था होता है। उस पर पूरे समाज को रास्ता दिखाने का दायित्व होता है। उसे अपने जीवन और अपने कर्म से उदाहरण प्रस्तुत करना होता है। क्योंकि जनता बुरे लोगों को तो क्षमा करता देती है, किंतु यदि शिक्षक बुरा उदाहरण बनता है तो उसे कभी क्षमा नहीं किया जाता।
विद्यालय में बच्चों द्वारा निर्मित कलाकृतियों एवं प्रस्तुत की गई शानदार प्रदर्शनियों की भी खूब सराहना करते हुए उन्होंने विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों एवं प्रबंधन को बधाई दी। बच्चों में मोबाइल उपयोग की बढ़ती आदत पर टिप्पणी करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि अभिभावकों को बच्चे के मानसिक एवं बौद्धिक स्वास्थ्य के लिए उन्हें मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी।इस अवसर पर विशेष अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए वच्चों को जीवन भर सीखते रहने के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर भाजपा।जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने वच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर झांकियों,और प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए व्यक्तित्व निर्माण में छात्र जीवन के महत्व को रेखांकित किया।कार्यक्रम में काव्या त्रिवेदी, अंशिका वर्मा,काजल शुक्ला,अनुष्का गुप्ता, आंचल सिंह, अंकिता तिवारी,आयुशी राठौर, अनाहिता द्विवेदी संगम राज अनुष्का वर्मा एवं अन्य बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। जे के पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजीव मोहन अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष अजीत सिंह, अरुणेश वाजपेयी, अतुल कांत द्विवेदी, डॉ बी डी शुक्ला,अविनाश मिश्र आदि उपस्थित रहे।
आज अंतिम दिन
जे के पब्लिक स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का सोमवार को तीसरा और अंतिम दिन है। स्कूल में चल रही विज्ञान एवं कला की प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक आ रहे हैं। सोमवार को जनपद के अन्य स्कूलों से आने वाले बच्चे भी समारोह में हिस्सा लेंगे।