उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने बिहार के चार शातिर नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 1.5 कीमत के जेवर पुलिस ने बरामद किया है। यह गैंग महिलाओं को अपना टारगेट बना कर पलक झपकते ही उनका जेवर लेकर फरार हो जाते थे, बीते कुछ दिनों में तीन थाना क्षेत्र में जेवर को केमिकल से साफ करने के बहाने जालसाजी कर नटवरलाल फरार हो गए थे। पकड़े गए नटवरलाल भूपेंद्र शाह, संजय गुप्ता, रंजन और मिथुन कुमार बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं, यह गैंग गांव में घूम कर केमिकल से बर्तन को चमकाने का झांसा देते थे, महिलाएं जब बर्तन को साफ करने के लिए देती थी तो केमिकल से उस को चमका कर एकदम नया कर देते थे। उस के बाद जब महिलाओं को यकीन हो जाता है तो उनसे जेवर को चमका कर नया करने की बात कह कर झांसे में ले लेते थे, जेवर को साफ करने के बहाने जेवर को केमिकल में डाल देते थे और पलक झपकते ही जेवर की जगह कपड़े में पत्थर बांध कर दे देते थे और कहते थे की एक घंटे बाद इस को खोलना, जब ठगी का शिकार मिहिला कपड़े की गांठ को खोलती हैं तो उनके होश उड़ जाते हैं और जेवर की जगह पत्थर का टुकड़ा मिलता था। एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया की जनपद ने यह गैंग कई दिनों से सक्रिय था अब तक इस ने तीन घटनाओं को अंजाम दिया है, पकड़े गए गैंग के सदस्यों से पूंछतांछ के आधार पर गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है, चारों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।