शाहाबाद हरदोई । नेकोजयी मोहल्ले के रहने वाले एक 75 वर्षीय वृद्ध को गुमराह करके दो जेबकतरों ने 75000 पर हाथ साफ कर दिया और चलते बने। घटना की सूचना के बाद से क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक जांच पड़ताल कर रहे हैं तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेको जयी निवासी 75 वर्षीय सुमाली अपनी दो पोतियों के नाम रुपया जमा करने के लिए 75000 घर से लेकर मीरा बस्ती स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा जा रहे थे। बैंक ऑफ़ बडोदा पहुंचते ही बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर आए और सुमाली को गुमराह करके बैठा लिया। हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर मंडी के निकट गुप्ता मोरंग वाले के यहां पर जेब काट कर नीचे उतार दिया। बुजुर्ग ने जब अपनी जेब पर हाथ रखा तो उसके सारे रुपए गायब थे और जेब कटी देखकर वह दंग रह गया। बदहवास होकर वह सीधे कोतवाली पहुंचा और प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा को सारी दास्तां बताई। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा, प्रभारी राजदेव मिश्र फोर्स बल के साथ आसपास के दुकानों और बैंकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और बाइक सवार युवकों की पहचान कर रहे हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को संदिग्ध मानकर भी जांच पड़ताल कर रही है।