Graminsaharalive

Top News

जेके पब्लिक स्कूल में दशहरा उत्सव का हुआ आयोजन,बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

जेके पब्लिक स्कूल में दशहरा उत्सव का हुआ आयोजन,बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

हरदोई। आवास विकास स्थित जे.के पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दशहरा उत्सव पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में बच्चो ने शानदार प्रस्तुतियाँ नृत्य व मंचन के माध्यम से प्रस्तुत की। 

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, सेंट्रल बैंक के मुख्य प्रबंधक अमित त्रिपाठी, अनुराधा मिश्रा, समता अवस्थी, पुष्पा अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। रक्त चरित्र व महिषासुरमर्दिनि सामूहिक नृत्य कार्यक्रम में अनाहिता द्विवेदी, अदिति सिंह, रौनक तिवारी, आस्था गुप्ता , आदित्या गुप्ता, आरजू यादव, मानवी गुप्ता, शीतल अवस्थी, वैष्णवी गुप्ता आदि छात्राओं ने स्पन्दा हॉल के मंच पर नौ देवियों के चरित्र का भावपूर्ण व रोमांचकरी प्रदर्शन किया। संकल्प दुबे, अक्ष त्रिवेदी, शौर्य सिंह, उत्कर्ष सिंह, अंशिका पाल, अदिति गुप्ता, शिवेंद्र, आयुष यादव, कबीर वैश्य सहित कई छात्र-छात्राओं ने श्री राम के जीवन पर आधारित उनके चरित्र का भावपूर्ण मंचन किया।  राम के बनवास से लेकर रावण दहन तक बच्चो की इस भावपूर्ण प्रस्तुति को दर्शक दीर्घा द्वारा काफी सराहना मिली।  राम दर्शन के उक्त कार्यक्रम में सृष्टि सिंह, काव्य सिंह, युवराज सिंह, आयुषी शुक्ला व काजल शुक्ला ने चौपाई गायन के माध्यम से कार्यक्रम को और भी मनमोहक कर दिया।  धोलिडा व नागाडा संग ढोल के बोलो पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा रूचिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।  

कार्यक्रम का कुशल संचालन  विद्यालय की प्रवक्ता शुभा दीक्षित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि प्रेमवती ने बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की मुक्त कंठ से भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने रामायण प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं के साथ फोटो सेशन भी करवाया। इस अवसर पर श्रीमती  वर्मा ने माँ दुर्गा पर प्रकाश डालते हुए बच्चो से श्री राम के जीवन चरित्र का अनुसरण करने की भावपूर्ण अपील की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक राजीव मोहन अवस्थी ने कविता के माध्यम से अपनी बात को रखा बोलो कहाँ तक टिक सकोगे 

यदि राम सा संघर्ष हो ” मृत्यु शैया पर लेटे हुए राजा रावण से प्रभु श्री राम द्वारा लक्षमण से आशीर्वाद स्वरुप जीवन की सीख लेने के प्रसंग का उद्धरण करते हुए श्री अवस्थी ने छात्र छात्राओं से श्री राम के जीवन का अनुसरण  अपने जीवन में करने की सीख दी। 

कार्यक्रम का समापन रामलीला मंचन के बाद रावण के पुतला दहन से हुआ विद्यालय प्रवक्ता श्रेषी जायसवाल, प्रीती सिंह, महिमा सिंह, शिवांगी सिंह, शुभम गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!