हरदोई। नगर के आवास विकास कॉलोनी स्थित जे .के. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित परीक्षाफल में उत्साह जनक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।
विद्यालय के बच्चों ने जिला स्तर पर टॉप फाइव में स्थान प्राप्त कर अपने अभिभावकों एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया। हाईस्कूल के छात्र आशीर्वाद पांडे ने 96.16% अंक प्राप्त किए, कार्तिकेय तिवारी ने 96% ,मधुशैल पांडे ने 96% ,लक्ष्य वाजपेई ने 93.3 %, दिव्यांश शुक्ला ने 91.66 % अंक प्राप्त किए।छात्र मधुशैल पांडे ने गणित विषय में 99 अंक प्राप्त किए। इंटरमीडिएट में छात्रा प्रियांशी प्रभाकर ने 92.4% ,गौरव द्विवेदी ने 91.80 % ,महुआ गुप्ता ने 89.8 % ,कोमल मिश्रा ने 88.4% ,सानिया ने 86.8 %, आदित्य गुप्ता 86.2%, सेजल गुप्ता ने 85.8 %, अदिति सिंह ने 85.5% ,ट्विंकल त्रिवेदी ने 86% ,अनुभव पाल ने 85% प्राप्त किए।