हरदोई। पिहानी कस्बे में बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे एक व्यवसायी के बैग को एक युवक छीनकर भाग गया। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की और आरोपी को पकड़ लिया। वहीं जब वादी को जानकारी हुई कि पकड़ा गया आरोपी मेघावी छात्र है तो वादी ने उसके खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का अनुरोध पुलिस से किया। पुलिस ने वादी का अनुरोध स्वीकार करते हुए आरोपी छात्र के खिलाफ दर्ज केस वापस ले लिया। हालांकि उसे भविष्य में ऐसी कोई वारदात नहीं करने की नसीहत जरूर दी।
दरसल 28 अगस्त को पिहानी के मोहल्ला भाटनटोला निवासी विपिन बिहारी गुप्ता जब बैंक ऑफ़ इंडिया पिहानी से 20 हजार रुपये निकालकर बैग में रखकर घर जा रहे थे तभी रास्ते में एक अज्ञात युवक उनसें बैग छीनकर मौके से भाग गया। पीड़ित ने पिहानी थाने पर तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।
पुलिस ने इस मामले में एक युवक को पकड़ा। पुलिस को पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि आरोपी नाबालिग है और बहुत होनहार छात्र है जो बहुत ही गरीब परिवार से है। जिसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। आरोपी के पिता द्वारा उसकी पढ़ाई-लिखाई व कॉपी-किताब खरीदने के लिये रुपये दिये थे। उन रुपयों को आरोपी ऑनलाइन मोबाइल गैंबलिंग में हार गया था। पिता ने कॉपी-किताब खरीदने के संबंध में उससे पूछा तो वह डर गया तथा कॉपी-किताब खरीदने व पिता की डांट से बचने के लिये उसने यह घटना की थी। यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि इसने हाईस्कूल परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। जब इसकी जानकारी वादी को हुई तो उन्होंने आरोपी किशोर के उज्जवल भविष्य को देखते हुये लिखित तहरीर देकर छात्र के विरुद्ध उपरोक्त अभियोग में कोई विधिक कार्यवाही न करने के लिये अनुरोध किया।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि वादी किशोर व उसके परिजनों को लेकर आये और केस वापस लेने का अनुरोध किया। चूंकि किशोर पढने में होनहार है उसके उज्ज्वल भविष्य को देखते हुये वादी के अनुरोध पर पुलिस द्वारा छात्र को चेतावनी देकर छोडा गया है। छात्र ने पुलिस, विपिन गुप्ता एवं अपने दादा जी को वचन दिया है कि वह खूब मेहनत करेगा तथा अपने परिवार एवं हरदोई जनपद का नाम रोशन करेगा। एसपी ने बताया कि पुलिस समस्त छात्रों से अपील करती है कि किसी भी विधि विरुद्ध कार्य से बचें।