हरदोई जिले के जीनियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरपालपुर में विद्यालय स्तर पर फिट इंडिया वीक कार्यक्रम के अंतर्गत खो-खो कबड्डी तथा वॉलीबॉल मैच कराए गए। सभी हाउस के मैच रोमांचक रहे, एक से एक बढ़कर प्रदर्शन करते हुए कबड्डी में शिवालिक हाउस ने अरावली पर जीत दर्ज कर स्थान बनाया, वॉलीबॉल के खेले गए मैच में शिवालिक हाउस को हराकर अरावली ने जीत दर्ज की, खो खो खेल में नीलगिरी हाउस ने जीतकर अपना स्थान बनाया कृष्ण अवस्थी, अंश सिंह तोमर, कोमल यादव, आर्यन सिंह, प्रतीक मिश्रा, रोहित यादव, फैजल खान, नूरुल हुसैन, विवेक सिंह बेहतर प्रदर्शन किया, स्पोर्ट टीचर पंकज अस्थान ने रेफरी की भूमिका निभाते हुए खेलों का कुशल संचालन कराया, शिक्षक शिक्षिकाओं में मुख्य रूप से जगरूप तिवारी, दुर्गा पांडे ,सौम्या सिंह, गौरव पांडे, शिवेंद्र विक्रम सिंह, उज्जवल सिंह,ऋतुराज सिंह उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।