हरदोई।जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास खंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत कोट मे दोपहर दो बजे ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा, हर घर सरकारी योजनाएं पहुंचाने तथा समावेशी विकास की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सार्थक पहल है। इस विकास यात्रा के माध्यम से देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे मे लोगों को विस्तार से जानकारी देना है। विकसित भारत यात्रा मे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्य एवं वर्ष 2047 तक संभावित विकास की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप बूथ अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, ग्राम प्रधान रामविलास, पंचायत सचिव मनमोहन व धौलचंद्र सहित भाजपा पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।