हरदोई । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमवती वर्मा द्वारा गौरव जन कल्याण के राष्ट्रीय कार्यालय सी -298, आवास विकास कॉलोनी हरदोई का उद्घाटन फीता काट कर तथा पूजन अर्चन कर किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती प्रेमवती ने जनकल्याण संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान ने विगत 8 वर्षों से अपने सराहनीय कार्यों के बल पर एक अलग पहचान बनायी है तथा संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिये मददगार साबित हो रहा है।
संस्थान के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर गौरव श्रीवास्तव ने इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमवती का स्वागत करते हुए बताया कि संस्थान जल्द ही अन्य शहरो में भी गौरव जन कल्याण संस्थान के कार्यालयों का शुभारंभ कर अपने मूलभूत उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सक्रिय व सार्थक भूमिका का निर्वहन करेगा। इससे सामाजिक विकास, एकता व धार्मिक विकास के उद्देश्य से स्थापित संस्थान को सामाजिक कार्यों को करने में बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान के मुख्य उद्देश्यों में सेवालय, चिकित्सालय , विद्यालय , गौशाला , अनाथालय आदि संस्थानों की स्थापना एवं संचालन है। ज़िलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान धार्मिक, सांस्कृतिक, योग व खेल आदि क्षेत्रों में जनजागरण के साथ इनके विकास की विस्तृत कार्य योजना तैयार कर रहा है। संस्थान प्रतिभा विकास के लिए रचनात्मक आयोजनों से उनके कृतित्व व व्यक्तित्व के विकास के लिए भी प्रयासरत है। इस अवसर पर संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुन्जलता श्रीवास्तव , राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव , संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार कैलाश नारायण गुप्ता , ज़िला सचिव अभिषेक गुप्ता, ज़िला युवा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,दीपिका श्रीवास्तव ,जिला युवा सचिव संदीप गुप्ता , जिला युवा उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, सुशील द्विवेदी, संदेश श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, यशवीर श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव, शिवम् श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।