हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एजा में कृषक जागरूकता गोष्ठी में किसानों से सीधा संवाद किया। जिलाधिकारी ने किसानों से पराली प्रबंधन के संबंध में संवाद किया। उन्होंने कहा कि पराली को खेत मे बिल्कुल न जलाएं। इससे खेत की उर्वरा शक्ति का ह्रास होता है। पराली को व्यवस्थित करने में प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने एजा से कृषक जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पराली दो खाद लो कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने पराली से भरे ट्रैक्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने लोगों से बढ़ चढ़कर कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की। ग्राम प्रधानों से उन्होंने अपील की कि किसानों को पराली प्रबंधन के बारे में जागरूक करें। आयुष्मान कार्ड की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। कुछ किसानों को उन्होंने निःशुल्क डिकम्पोजर व मिनी बीज किट वितरित किये। उन्होंने एक खेत मे जाकर पराली काटने वाले रीपर, पराली पराली को इकट्ठा करने वाले बेलर व रेकर आदि यत्रों की कार्यप्रणाली को देखा। प्रगतिशील किसान नवाब सिंह ने जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, बीडीओ बावन राम प्रकाश, प्रधान एजा तथा किसान बन्धु उपस्थित रहे।