Graminsaharalive

Top News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर करेत्तर की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर करेत्तर की बैठक

हरदोई।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रगति वाले विभाग विशेष ध्यान दें।लगातार खराब प्रगति पर अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। 

उन्होंने स्टॉम्प रजिस्ट्रेशन विभाग की सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि वसूली लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना के अनुसार की जाए।जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पर बड़ी संख्या में असंतोषजनक फीडबैक पर नाखुशी जाहिर की।नगर पालिकाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरों को सक्रिय स्थिति में रखा जाए। रैन बसेरा बन्द मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन कायाकल्प के बचे हुए विद्यालयों का कार्य पूर्ण किया जाए। राशन की मॉडल शॉप के भूमि का अवशेष चिन्हीकरण जल्द कराया जाए।

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर शपथ दिलायी जाए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि 22 जनवरी 2024 को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने कार्यालय सजाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!