हरदोई-विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति को बनाये रखा जाये। उन्होंने ड्रग सैम्पल संग्रह में ख़राब प्रगति को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिए कि एफएसटीसी कवरेज को बढ़ाया जाये। शत प्रतिशत संतृप्त ग्रामों की संख्या बढ़ाई जाये। योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।